insamachar

आज की ताजा खबर

CBI
भारत शिक्षा

CBI ने तीन राज्यों की NEET-UG परीक्षा में कथित अनियमितताओं से संबंधित पांच मामलों की जांच शुरू की

केन्‍द्रीय जांच ब्‍यूरो ने बिहार, गुजरात और राजस्‍थान में राष्‍ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा-नीट यू.जी. में कथित अनियमितताओं के पांच मामलों की जांच शुरू कर दी है। जांच ब्‍यूरो ने गुजरात और बिहार में नए सिरे से एक-एक मामला दर्ज किया है। वहीं राजस्‍थान में भी तीन मामले दर्ज किए गए हैं।

सी.बी.आई. महाराष्‍ट्र के लातूर का एक अन्‍य मामला भी अपने हाथों में ले सकती है। अधिकारियों ने कहा है कि बिहार में कथित तौर पर प्रश्‍न पत्र लीक के मामले में बिहार पुलिस ने प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज की थी। वहीं, चार अन्‍य मामले परीक्षार्थी की जगह दूसरे व्‍यक्ति के परीक्षा देने और परीक्षार्थियों, स्‍थानीय अधिकारियों तथा परीक्षा केन्‍द्र पर ड्यूटी करने वाले लोगों के कदाचार से संबंधित कथित धांधली से जुडे हैं।

नीट यू.जी. के परिणाम इस महीने की चार तारीख को जारी हुए थे। इसमें 67 अभ्‍यर्थी अधिकतम सात सौ बीस अंक प्राप्‍त करके शीर्ष स्‍थान पर रहे, जिसको लेकर परीक्षा में गडबडी के सवाल खडे हो गए थे।

सीबीआई की एक टीम ने नीट परीक्षा में अनियमितताओं के मामले में गुजरात के गोधरा में स्‍थानीय पुलिस के साथ जांच शुरू की है। सीबीआई की टीम कल जांच के लिए गोधरा पहुंची थी। नीट परीक्षा के तीन दिन बाद पांच मई को गोधरा के एक परीक्षा केन्‍द्र पर अनियमितताओं से जुडी कुछ शिकायतों पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी।

पुलिस ने गोधरा में लगभग तीस छात्रों को उनके प्रश्नपत्र हल करने में मदद करने के लिए अब तक पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस बीच शुक्रवार को गुजरात की पंचमहल जिला अदालत के सत्र न्यायाधीश ने आरोपी की जमानत याचिका खारिज कर दी है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *