insamachar

आज की ताजा खबर

CBI files final chargesheet against former Railway Minister Lalu Prasad, his family members and others in land for jobs scam case
भारत

CBI ने नौकरियों के बदले जमीन घोटाला मामले में पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद, उनके परिवार के सदस्यों और अन्य के खिलाफ अंतिम आरोपपत्र दायर किया

केंद्रीय अन्‍वेषण ब्‍यूरो (CBI) नौकरी के बदले जमीन मामले में पूर्व रेल मंत्री लालू यादव और उनके परिवार के सदस्‍यों और अन्‍य लोगों के खिलाफ अंतिम आरोप पत्र दायर करेगा। जिस पर विशेष अदालत छह जुलाई को सुनवाई करेगी।

इससे पहले 4 अक्‍टूबर 2023 को न्‍यायालय ने काथित नौकरी के बदले जमीन घोटाले में एक नई चार्जशीट के आधार पर पूर्व रेल मंत्री लालू यादव, बिहार के पूर्व उपमुख्‍यमंत्री तेजस्‍वी यादव, राबडी देवी और अन्‍य को जमानत दे दी थी।

एक अन्‍य मामले में सीबीआई ने दिल्‍ली के शराब नीति मामले में बीआरएस नेता के कविता के खिलाफ पूरक आरोप पत्र दायर किया है। विशेष न्‍यायाधीश कावेरी बावेजा 6 जुलाई को इस मामले में सुनवाई करेगीं। उधर अदालत ने कविता की न्‍यायिक हिरासत को 21 जून तक बढा दिया है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *