insamachar

आज की ताजा खबर

Telugu Desam Party president N Chandrababu Naidu will be sworn in as Andhra Pradesh chief minister on June 12
भारत

तेलुगु देशम पार्टी के अध्यक्ष एन चंद्रबाबू नायडू 12 जून को आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे

तेलुगु देशम पार्टी (TDP) के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष चंद्रबाबू नायडू 12 जून को सुबह 11 बजकर 27 मिनट पर आंध्र प्रदेश के मुख्‍यमंत्री पद की शपथ ग्रहण करेंगे। समारोह विजयवाडा के पास होगा। इसमें एनडीए के वरिष्‍ठ नेता और पडोसी राज्‍यों के मुख्‍यमंत्रियों के भाग लेने की संभावना है। चंद्रबाबू नायडू वर्ष 2014 में तेलंगाना और शेष आंध्र प्रदेश में संयुक्‍त राज्‍य के विभाजन के बाद नए बने राज्‍य के पहले मुख्‍यमंत्री चुने गए थे। वे चौथी बार राज्‍य के मुख्‍यमंत्री पद पर आसीन होंगे। एनडीए के सहयोगी दलों तेलुगु देशम पार्टी, जनसेना और भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा चुनावों में एक सौ 75 विधानसभा सीटों में से एक सौ 64 पर जीत हासिल की है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *