insamachar

आज की ताजा खबर

CBI
भारत

UGC NET जून 2024 परीक्षा के संबंध में CBI ने मामला दर्ज किया

सीबीआई ने यूजीसी नेट परीक्षा-2024 के संबंध में मामला दर्ज किया है। शिक्षा विभाग के सचिव से प्राप्‍त शिकायत के आधार पर अज्ञात आरोपि‍यों के खिलाफ भारतीय दण्‍ड संहिता की धारा 120-बी और 420 के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है। सी बी आई ने बताया है कि शिकायत में आरोप लगाया गया है कि विश्‍वविद्यालय अनुदान आयोग को मिले संकेत के आधार पर ऐसा प्रतीत होता है कि यूजीसी नेट-2024 की शुचिता से समझौता किया गया है। राष्‍ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने इस महीने की 18 तारीख को देश के विभ‍िन्‍न शहरों में दो पालियों में परीक्षा आयोजित की थी।

शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा है कि सरकार राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी-एन टी ए से संबंधित मुद्दों पर गौर करने के लिए एक उच्च स्तरीय समिति का गठन करेगी। इस समिति की सिफारिशों से एनटीए की कार्यप्रणाली, इसकी संरचना, परीक्षा प्रक्रिया, पारदर्शिता और डेटा सुरक्षा प्रोटोकॉल में और सुधार होगा।

नई दिल्ली में मीडिया को जानकारी देते हुए धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि कुछ अनियमितताओं का पता चला है और सरकार ने इसकी जिम्मेदारी ली है। उन्होंने कहा कि सरकार नीट-यूजी परीक्षा में अनियमितताओं पर बिहार सरकार के संपर्क में है। उन्होंने कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *