insamachar

आज की ताजा खबर

Uprising Science Private Limited by Hindustan Unilever Limited
बिज़नेस

सीसीआई ने हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड द्वारा अपराइजिंग साइंस प्राइवेट लिमिटेड के अधिग्रहण को दी मंजूरी

भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड द्वारा अपराइजिंग साइंस प्राइवेट लिमिटेड के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है। प्रस्तावित लेन-देन में हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड ( अधिग्रहणकर्ता / एचयूएल ) द्वारा अपराइजिंग साइंस प्राइवेट लिमिटेड ( टारगेट ) की 90.5% शेयरधारिता का अधिग्रहण शामिल है। इसके अंतर्गत एचयूएल और टारगेट के बीच निष्पादित शेयर खरीद और सदस्यता समझौते में निर्धारित शर्तों के अनुसार, समाप्ति की तारीख से लगभग दो वर्षों में टारगेट की शेष 9.5% शेयरधारिता का अधिग्रहण किया जाएगा।

अधिग्रहणकर्ता निम्नलिखित के निर्माण और बिक्री के व्यवसाय में शामिल है: (ए) होम केयर उत्पाद; (बी) सौंदर्य और व्यक्तिगत देखभाल उत्पाद; (सी) खाद्य उत्पाद और जलपान। अधिग्रहणकर्ता के पास अलग-अलग श्रेणियों में फैले 50 से अधिक ब्रांड हैं और इनमें लक्स, सर्फ एक्सेल, फेयर एंड लवली, लक्मे, नॉर, क्वालिटी वॉल्स, ब्रुक बॉन्ड, बीआरयू आदि शामिल हैं।

टारगेट सौंदर्य और व्यक्तिगत देखभाल उत्पादों जैसे त्वचा देखभाल और शरीर देखभाल उत्पादों, शिशु देखभाल उत्पादों और बाल देखभाल उत्पादों के निर्माण और बिक्री में लगी हुई है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *