भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने टीपीजी स्कोन एसजी प्राइवेट लिमटेड द्वारा शोट पूनावाला प्राइवेट लिमिटेड की कुछ शेयरधारिता के प्रस्तावित अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है।
प्रस्तावित संयोजन में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया प्राइवेट लिमिटेड से द्वितीयक खरीद के माध्यम से (प्रस्तावित संयोजन) एसपीपीएल में कुछ शेयरधारिता का टीपीजी स्कोन एसजी प्राइवेट लिमटेड द्वारा अधिग्रहण शामिल है।
टीपीजी स्कोन एसजी प्राइवेट लिमिटेड (टीपीजी स्कोन/अधिग्रहणकर्ता), प्रस्तावित संयोजन के प्रयोजनों के लिए 11 अक्टूबर 2024 को सिंगापुर में शामिल नव निगमित विशेष प्रयोजन निवेश वाहन है। वर्तमान में इसका भारत में कोई संचालन नहीं है। टीपीजी स्कोन टीपीजी समूह की सहयोगी है, जो 1992 में स्थापित वैश्विक, विविधिकृत निवेश फर्म है। टीपीजी स्कोन को अंततः एक इकाई द्वारा प्रबंधित और नियंत्रित किया जाता है, जिसे टीपीजी समूह की अंतिम होल्डिंग कंपनी टीपीजी इंक (टीपीजी) के सहयोगियों द्वारा सलाह दी जाती है। टीपीजी, इसकी सहायक कंपनियों और सहयोगियों सहित, को एक साथ “टीपीजी समूह” कहा जाता है।
शॉट पूनावाला प्राइवेट लिमिटेड (एसपीपीएल/टारगेट) ट्यूबलर ग्लास को एम्पौल, शीशियों, कार्ट्रिज और प्रीफिल्ड सीरिंज या अन्यथा में परिवर्तित करके प्राथमिक फार्मास्युटिकल पैकेजिंग और उनके सहायक घटकों के लिए एम्पौल, शीशियां, कारतूस या सीरिंज जैसे स्टेराइल या नॉन-स्टेराइल ग्लास कंटेनर के विकास, निर्माण और बिक्री के व्यवसाय में लगी हुई है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 अगस्त से 1 सितंबर, 2025 तक जापान और चीन की यात्रा…
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज पश्चिम बंगाल के कोलकाता में 5,200 करोड़ रुपये से अधिक…
केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने वाणिज्य विभाग के तहत बागान बोर्डों -…
नीति आयोग ने आज इंटरनेट एंड मोबाइल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (आईएएमएआई) के सहयोग से 'रीथिंकिंग…
एक उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल करते हुए भारत को एशिया-प्रशांत प्रसारण विकास संस्थान (एआईबीडी) के कार्यकारी…
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज बिहार के गया में 12,000 करोड़ रुपये की लागत वाली…