सीसीआई ने महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड द्वारा एसएमएल इसुजु लिमिटेड के अधिग्रहण से संबंधित प्रस्तावित संयोजन को मंजूरी दी
भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड द्वारा एसएमएल इसुजु लिमिटेड के अधिग्रहण से जुड़े प्रस्तावित संयोजन को मंजूरी दे दी है। यह प्रस्तावित संयोजन महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड (अधिग्रहणकर्ता) द्वारा एसएमएल इसुजु लिमिटेड (लक्ष्य) के अधिग्रहण से संबंधित है।
अधिग्रहणकर्ता महिंद्रा समूह की प्रमुख कंपनी है, जो ऑटोमोटिव, कृषि उपकरण, कृषि उत्पाद और सेवाएं, छोटी रेंज के बिजली उत्पादन उपकरण, वित्तीय सेवाएं, सूचना प्रौद्योगिकी, लॉजिस्टिक्स, वैकल्पिक ऊर्जा, एयरोस्पेस, स्टील प्रोसेसिंग, ट्रेडिंग, बीमा ब्रोकिंग, रियल एस्टेट और इंफ्रास्ट्रक्चर और हॉस्पिटैलिटी सहित आर्थिक महत्व के विभिन्न क्षेत्रों में विविध हितों वाली अग्रणी भारतीय कंपनियों का एक संघ है।