insamachar

आज की ताजा खबर

Competition Commission of India (CCI)
बिज़नेस

सीसीआई ने नाइट्रो एशिया होल्डिंग्स II प्राइवेट लिमिटेड द्वारा नेशनल हाइवेज इंफ्रा ट्रस्ट में कुछ यूनिट हिस्सेदारी के प्रस्तावित अधिग्रहण को मंजूरी दी

भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने नाइट्रो एशिया होल्डिंग्स II प्राइवेट लिमिटेड द्वारा नेशनल हाइवेज इंफ्रा ट्रस्ट में कुछ यूनिट हिस्सेदारी के प्रस्तावित अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है।

प्रस्तावित संयोजन में अधिग्रहणकर्ता द्वारा पंजीकृत स्टॉक एक्सचेंज पर ऑन-मार्केट लेनदेन के माध्यम से टारगेट कंपनी की कुछ यूनिटहोल्डिंग का अधिग्रहण करने की परिकल्पना की गई है।

नाइट्रो एशिया होल्डिंग्स II प्राइवेट लिमिटेड सिंगापुर में निगमित एक विशेष प्रयोजन वाहन (एसपीवी) है, जिसकी प्रमुख व्यावसायिक गतिविधियों में शेयरों, डिबेंचर, बॉन्ड और अन्य प्रकार की प्रतिभूतियों, अचल संपत्ति और अन्य मूर्त और अमूर्त संपत्तियों सहित इक्विटी और गैर-इक्विटी संपत्तियों का स्वामित्व रखना शामिल है।

नेशनल हाइवेज इंफ्रा ट्रस्ट एक इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट है जो एसईबीआई (इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट्स) रेगुलेशन, 2014 (संशोधित रूप में) के तहत भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड के साथ पंजीकृत है।

इस ट्रस्ट के निवेश संबंधी उद्देश्य प्रभावी कानून के अनुसार अनुमत इन्फ्रास्ट्रक्चर निवेश ट्रस्ट के रूप में गतिविधियों का संचालन करना और निवेश करना है। इसमें भारत में एसपीवी में निवेश करना भी शामिल है, जैसा कि इनविटेशनल इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट विनियमों के तहत अनुमत है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *