चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान और सैन्य मामलों के विभाग के सचिव ने 07 अगस्त, 2025 को नई दिल्ली में चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी की बैठक के दौरान साइबरस्पेस ऑपरेशंस और एम्फीबियस ऑपरेशंस के लिए संयुक्त सिद्धांतों के सार्वजनिक संस्करणों को औपचारिक रूप से जारी किया। इन सिद्धांतों का सार्वजनिक होना संयुक्त युद्ध-लड़ने की अवधारणाओं की दृश्यता, पहुंच और व्यापक प्रसार को बढ़ाने के लिए भारत की प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है।
साइबरस्पेस संचालन के लिए संयुक्त सिद्धांत राष्ट्रीय साइबरस्पेस हितों की रक्षा, आक्रामक और रक्षात्मक साइबर क्षमताओं को एकीकृत करने और तीनों सेनाओं में समन्वित संचालन को सक्षम बनाने के लिए एक एकीकृत दृष्टिकोण की रूपरेखा प्रस्तुत करता है। यह खतरे-सूचित योजना, दृढ़ता निर्माण, वास्तविक समय में खुफिया एकीकरण और संयुक्त साइबर क्षमताओं के विकास पर बल देता है।
जल-थल अभियानों के लिए संयुक्त सिद्धांत, समुद्री, वायु और थल सेनाओं को एकीकृत करके जल-थल अभियानों की योजना बनाने और उन्हें क्रियान्वित करने की रूपरेखा को परिभाषित करता है। यह तट पर अभियानों को प्रभावित करने के लिए अंतर-संचालनीयता, त्वरित प्रतिक्रिया क्षमता और संयुक्त बल प्रयोग पर बल देता है।
सीडीएस ने सैन्य अंतरिक्ष अभियान, विशेष बल अभियान, हवाई/हेलीबोर्न अभियान, एकीकृत रसद, बहु-क्षेत्रीय अभियान जैसे युद्ध के समकालीन और विशिष्ट क्षेत्रों को सम्मिलित करते हुए कई नए सिद्धांतों/प्राथमिकताओं का विकास शुरू किया है। ये सिद्धांत हितधारकों और नीति निर्माताओं को संयुक्त सैन्य अभियानों की प्रभावी योजना और सुचारू क्रियान्वयन के लिए एक साझा शब्दावली और दिशानिर्देश प्रदान करेंगे। संयुक्त सिद्धांतों को https://ids.nic.in/content/doctrines पर देखा जा सकता है ।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज राष्ट्रीय हथकरघा दिवस के अवसर पर अपनी शुभकामनाएं दीं। उन्होंने…
भारत सरकार के उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के अंतर्गत खाद्य एवं सार्वजनिक…
देशभक्ति को प्रोत्साहन देने और राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा के संबंध में जागरूकता बढ़ाने के लिए…
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज नई दिल्ली स्थित आईसीएआर पूसा में एमएस स्वामीनाथन शताब्दी अंतर्राष्ट्रीय…
केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने आज नई दिल्ली में संयुक्त राष्ट्र…
आधुनिकीकरण और औद्योगिक सहयोग पर भारत-रूस कार्य समूह का 11वां सत्र नई दिल्ली स्थित वाणिज्य…