insamachar

आज की ताजा खबर

Central Armed Forces
Defence News भारत

केंद्रीय सशस्‍त्र बल, भर्ती के लिए पूर्व अग्निवीरों को दस प्रतिशत आरक्षण देंगे

केंद्रीय बल पूर्व अग्निवीरों के लिए दस प्रतिशत आरक्षण लागू करेंगे। अग्निपथ योजना पर बहस के बीच केंद्रीय बलों ने इसकी घोषणा की है। सीमा सुरक्षा बल, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल तथा सशस्त्र सीमा बल के प्रमुखों ने कहा कि पूर्व अग्निवीरों को आयु में छूट मिलेगी और उनके लिए कोई शारीरिक दक्षता परीक्षा भी नहीं होगी।

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की महानिदेशक नीना सिंह ने कहा कि गृह मंत्रालय ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में पूर्व अग्निवीरों की भर्ती का एक बड़ा कदम उठाया है। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि इस संबंध में सभी प्रबंध कर लिए गये हैं।

इस तैयारी के अंतर्गत अग्निवीरों के लिए कॉस्‍टेबल पद की भर्ती में 10 प्रतिशत पद आरक्षित किए गए हैं। इसके अतिरिक्‍त उन्‍हें शारीरिक दक्षता परीक्षा में उसमें छूट प्रदान की गई है साथ ही उन्‍हें आयु सीमा में भी छूट प्रदान की गई है।

सीमा सुरक्षा बल के महानिदेशक नितिन अग्रवाल ने कहा है कि अग्निवीर सैनिकों के रूप में तैयार हो रहे हैं और इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि इससे सभी बल लाभान्वित होंगे।

चार साल इन्‍होंने मशक्‍कत की नौकरी की है तो बीएसएफ के लिए एकदम अनुरूप हैं ये, एक तरह से हमको तैयार सोल्‍जर्स मिल रहे हैं। इनको तुरंत सीमा पर तैनात करेंगे। सब बलों में इसका लाभ होगा जिसमें भी अग्निवीर जाएंगे। जितनी हमारी वैकेंसीज होंगी उनका 10 प्रतिशत इनके लिए रिजर्व होगा और इनको ऐज की भी छूट है।

रेलवे सुरक्षा बल के महानिदेशक मनोज यादव ने कहा कि आरपीएफ में कांस्टेबल पद के लिए सभी भर्तियों में पूर्व अग्निवीरों के लिए दस प्रतिशत आरक्षण होगा। उन्होंने कहा कि आर.पी.एफ. पूर्व अग्निवीरों के स्वागत के लिए उत्साहित है।

भविष्‍य में जो भी भर्ती आरक्षक यानी कांस्टेबल के लेवल पर होगी उसमें भी सभी श्रेणियां में न सिर्फ आरक्षण दिया जाएगा बल्कि उनको आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी। जो दिसंबर 2026 जनवरी 2027 में पहला मैच अग्निवीरों का आर्मी, नेवी, एयरफोर्स से डिस्चार्ज होगा उनके लिए यह छूट की सीमा 5 वर्ष होगी। लेकिन उनके पश्‍चात जो बैच आएंगे उसके लिए तीन वर्ष की सीमा की जाएगी।

सशस्‍त्र सुरक्षा बल के महानिदेशक दलजीत सिंह ने कहा है कि बल ने पूर्व अग्निवीरों के लिए कांस्‍टेबल की 10 प्रतिशत रिक्तियों में पहले बैच को आयु में पांच साल की छूट दी जाएगी।

सशस्‍त्र सीमा बल में रिक्रूटमेंट हेतु 10 प्रतिशत का एक्‍स अग्निवीर के लिए कोटा निर्धारित है। यह संशोधन हमारे एसएसबी के रिक्रूटमेंट में कर दिया गया है। इसके साथ-साथ जो पहला बैच आएगा उनको 5 साल का ऐज रिलैक्सेशन भी उपलब्ध है इसके साथ-साथ एक्‍स अग्निवीर के लिए रिक्रूटमेंट में कोई भी फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट नहीं किया जाएगा।

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के महानिदेशक अनीश दयाल सिंह ने कहा है कि पूर्व अग्निवीरों को सी.आर.पी.एफ. में भर्ती करने की सभी व्यवस्थाएं कर ली गई हैं।

अग्निवीर को सीआरपीएफ में लेने का सवाल है इसके लिए ऑलरेडी सारी तैयारी हो चुकी है जो पहले बैच के अग्निवीर हैं अगर वह ज्वाइन करना चाहते हैं। सीआरपीएफ तो उनके लिए 5 साल की छूट भी है उम्र में और उसके अलावा 10 प्रतिशत रिजर्वेशन है उनके लिए उनको फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट से छूट है और जो सेकंड बैच से आएंगे उनके लिए 3 साल की भी उम्र में रियायत है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *