insamachar

आज की ताजा खबर

Delhi Chief Minister Rekha Gupta presented a budget of Rs 1 lakh crore for the financial year 2025-26
भारत

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने वित्‍त वर्ष 2025-26 के लिए एक लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया

दिल्‍ली की मुख्‍यमंत्री रेखा गुप्‍ता ने आज दिल्‍ली विधानसभा में वित्‍त वर्ष 2025-26 का बजट पेश किया। मुख्‍यमंत्री के पास वित्‍त मंत्रालय का भी कार्यभार है। भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्‍व में दिल्‍ली की नवनिर्वाचित सरकार का यह पहला बजट है। सदन में बजट पेश करते हुए रेखा गुप्‍ता ने कहा कि एक लाख करोड़ रूपए के प्रस्‍तावित इस बजट में राज्‍य के विभिन्‍न क्षेत्रों में विकास और उन्‍नति पर अधिक बल दिया गया है। मुख्‍यमंत्री ने घोषणा की कि बजट में 28 हजार करोड़ से अधिक धनराशि खर्च किए जाने का प्रावधान है जो पिछले बजट से लगभग दोगुना है। दिल्‍ली सरकार की अग्रिम योजना महिला समृद्धि योजना के लिए बजट में 51 सौ करोड़ रूपए का प्रावधान किया गया है।

“इस विजन के साथ इसी के अनुरूप हमने घोषणा की थी कि दिल्‍ली की गरीब महिलाओं को प्रतिमाह ढाई हजार हजार रुपए उपलब्‍ध कराए जाएंगे और मुझे यह बताते हुए अत्‍यंत खुशी है कि न केवल इस योजना को महिला समृद्धि योजना के तौर पर लागू करने का फैसला 2025-26 में इसके हेड में हमने 5100 करोड़ रुपए का प्रस्‍‍तावित प्रावधान किया। “

रेखा गुप्‍ता ने यह भी घोषणा की कि सरकार ने राष्‍ट्रीय राजधानी के सौ विभिन्‍न क्षेत्रों में अटल कैंटीन स्‍थापित करने के लिए एक सौ करोड़ रूपए का प्रावधान किया है।

“आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को खाद्य सुरक्षा बढ़ाने और पोषण की स्थिति में सुधार लाने के लिए हम स्‍वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपयी जी जन्‍म शताब्‍दी वर्ष है। दिल्‍ली ने जन्‍म शताब्‍दी वर्ष पर सौ जगहों पर अटल कैंटीन खोली जाएगी और उस मद में सौ करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।”

बजट में आयुष्मान योजना के लिए दो हजार करोड़ रुपये से अधिक आवंटित किए गये हैं। कल विधानसभा में इस पर चर्चा होगी। दिल्‍ली विधानसभा का बजट सत्र इस महीने की 28 तारीख तक चलेगा।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *