सरकार कल से शुरू हो रहे संसद के शीतकालीन सत्र में सभी मुद्दों पर चर्चा के लिए तैयार है। नई दिल्ली में सर्वदलीय बैठक के बाद संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने विपक्षी दलों से सत्र के सुचारू संचालन में सहयोग करने का आग्रह किया।
75 वर्ष है संविधान दिवस का तो देश भर में साल भर मनाएंगे यह एक दिन का इवेंट नहीं रहेगा बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का सोच और उनके टीम में जो संविधान इस देश को दिया है उसको जनता तक ले जाने के लिए हम लोग हर एक जगह ले जाऊंगा ताकि सबको संविधान का मूल भाव समझ में अच्छे से आए।
बैठक की अध्यक्षता रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की। इसमें केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल, एल मुरुगन, बीजू जनता दल के सस्मित पात्रा, समाजवादी पार्टी के राम गोपाल यादव, एमडीएमके सांसद वाइको, कांग्रेस के प्रमोद तिवारी, जयराम रमेश और अन्य सांसद शामिल हुए।
शीतकालीन सत्र कल से शुरू होगा और 20 दिसंबर तक चलेगा।