insamachar

आज की ताजा खबर

Results of Creative Minds of Tomorrow announced today at 55th International Film Festival of India
भारत

55वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में क्रिएटिव माइंड्स ऑफ टुमॉरो के परिणाम आज घोषित किए गए

55वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में क्रिएटिव माइंड्स ऑफ टुमॉरो के परिणाम आज घोषित किए गए। टीम ग्रीन की फिल्म गुल्लू ने सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार जीता। इसके लिए टीम ग्रीन को 5 लाख रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया। इसी फिल्म के पुष्पेंद्र कुमार ने सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार जीता।

सीएमओडी एनएफडीसी इज अ ग्रेट प्लेटफार्म टू बी इन मुझे भी यही फील हुआ कि आप यहां आते हैं, एज एन एक्‍टर काम करते हैं। आपको तुरंत स्क्रिप्ट मिलती है। 48 घंटो के अंदर आपको प्रीपेरेशन करनी होती है नए-नए लोगों से मिलना पड़ता है और यह सब आपको प्रोवाइड करता है इफ्फी।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *