insamachar

आज की ताजा खबर

CEO of Karnataka said that free and fair elections will be ensured in 14 constituencies to be held on April 26.
चुनाव भारत

कर्नाटक के मुख्य चुनाव अधिकारी ने कहा कि 26 अप्रैल को होने वाले 14 निर्वाचन क्षेत्रों में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित किए जाएंगे

कर्नाटक के मुख्य चुनाव अधिकारी मनोज कुमार मीना ने कहा कि 26 अप्रैल को होने वाले 14 निर्वाचन क्षेत्रों में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित किए जाएंगे। आज बेंगलुरु में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने बताया कि 30 हजार 602 मतदान केंद्रों में से 19 हजार 701 केंद्रों पर वेबकास्टिंग होगी और 1 हजार 370 बूथ सीसीटीवी की निगरानी में रहेंगे। बेंगलुरु ग्रामीण निर्वाचन क्षेत्र के सभी 2 हजार 829 मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग होगी। राज्य के 50 हजार पुलिसकर्मियों के अतिरिक्त, अर्धसैनिक बलों की सात कंपनियां और केंद्रीय बलों की 65 कंपनियां भी चुनाव के दिन सुरक्षा व्‍यवस्‍था में शामिल रहेंगी।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *