insamachar

आज की ताजा खबर

CESC acquires 64 percent stake in Purva Green Power
बिज़नेस

CESC ने पूर्वा ग्रीन पावर में 64 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया

बिजली कंपनी सीईएससी लि. ने पूर्वा ग्रीन पावर में 205 करोड़ रुपये में 63.91 प्रतिशत इक्विटी हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया है। सीईएससी ने सोमवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि अधिग्रहण के बाद पूर्वा ग्रीन पावर प्राइवेट लिमिटेड (पूर्वा) इसकी प्रत्यक्ष अनुषंगी कंपनी बन जाएगी।

कंपनी ने कहा, ‘‘सीईएससी ने क्रिसेन्ट पावर लि. की पूर्ण अनुषंगी पूर्वा ग्रीन पावर प्राइवेट लि. में 63.91 प्रतिशत इक्विटी हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया है। इस अधिग्रहण के साथ पूर्वा कंपनी की प्रत्यक्ष अनुषंगी कंपनी बन गई है। यह सौदा 205 करोड़ रुपये का है। सीईएससी बिजली उत्पादन, पारेषण और वितरण के क्षेत्र में है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *