बिजली कंपनी सीईएससी लि. ने पूर्वा ग्रीन पावर में 205 करोड़ रुपये में 63.91 प्रतिशत इक्विटी हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया है। सीईएससी ने सोमवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि अधिग्रहण के बाद पूर्वा ग्रीन पावर प्राइवेट लिमिटेड (पूर्वा) इसकी प्रत्यक्ष अनुषंगी कंपनी बन जाएगी।
कंपनी ने कहा, ‘‘सीईएससी ने क्रिसेन्ट पावर लि. की पूर्ण अनुषंगी पूर्वा ग्रीन पावर प्राइवेट लि. में 63.91 प्रतिशत इक्विटी हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया है। इस अधिग्रहण के साथ पूर्वा कंपनी की प्रत्यक्ष अनुषंगी कंपनी बन गई है। यह सौदा 205 करोड़ रुपये का है। सीईएससी बिजली उत्पादन, पारेषण और वितरण के क्षेत्र में है।