शतरंज: भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश ने नीदरलैंड में डच के मैक्स वार्मरडैम को खेल के 10वें दौर में हराया
भारत के डोम्मराजू गुकेश ने नीदरलैंड्स में 2025 टाटा स्टील शतरंज टूर्नामेंट में जीत का जलवा जारी रखा है। उन्होंने मास्टर्स कैटेगरी में अपनी बढ़त बनाए रखते हुए कल रात नीदरलैंड्स के ग्रैंड मास्टर मैक्स वारमेरडम को खेल के दसवें दौर में हरा दिया।