विश्व शतरंज के नंबर एक खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन ने ड्रेस कोड विवाद के बाद न्यूयॉर्क में फिडे वर्ल्ड रैपिड और ब्लिट्ज शतरंज चैंपियनशिप छोड़ी
विश्व नम्बर एक शतरंज खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन ने जीन्स पहनकर खेलने से मना किए जाने के बाद फिडे वर्ल्ड रैपिड एण्ड ब्लिट्ज चेस चैम्पियनशिप को छोड़ दिया है। कार्लसन पिछले वर्ष इस चैम्पिनशिप के विजेता रहे थे। कार्लसन ने कहा कि उन्होंने अगले दिन ट्राउजर बदलने पर सहमति व्यक्त की थी, लेकिन उनपर जुर्माना लगाया गया और उन्हें तुरन्त ड्रेस चैन्ज करने को कहा गया। कार्लसन ने यह भी कहा कि वे शतरंज में लंबे समय के बाद इन चीजों की अधिक परवाह नहीं करते।
हाल के वर्षों में, कार्लसन विवादों में घिरे रहे हैं। उन्होंने एक प्रतियोगिता में अपने प्रतिद्वंद्वी पर धोखाखड़ी के आरोप से जुड़े कानूनी विवाद को पिछले वर्ष सुलझाया था।