insamachar

आज की ताजा खबर

Chess player Magnus Carlsen quits FIDE World Rapid and Blitz Chess Championship after being barred from playing in jeans
खेल

विश्व शतरंज के नंबर एक खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन ने ड्रेस कोड विवाद के बाद न्यूयॉर्क में फिडे वर्ल्ड रैपिड और ब्लिट्ज शतरंज चैंपियनशिप छोड़ी

विश्‍व नम्‍बर एक शतरंज खिलाड़ी मैग्‍नस कार्लसन ने जीन्‍स पहनकर खेलने से मना किए जाने के बाद फिडे वर्ल्‍ड रैपिड एण्‍ड ब्लिट्ज चेस चैम्पियनशिप को छोड़ दिया है। कार्लसन पिछले वर्ष इस चैम्पिनशिप के विजेता रहे थे। कार्लसन ने कहा कि उन्‍होंने अगले दिन ट्राउजर बदलने पर सहमति व्‍यक्‍त की थी, लेकिन उनपर जुर्माना लगाया गया और उन्‍हें तुरन्‍त ड्रेस चैन्‍ज करने को कहा गया। कार्लसन ने यह भी कहा कि वे शतरंज में लंबे समय के बाद इन चीजों की अधिक परवाह नहीं करते।

हाल के वर्षों में, कार्लसन विवादों में घिरे रहे हैं। उन्‍होंने एक प्रतियोगिता में अपने प्रतिद्वंद्वी पर धोखाखड़ी के आरोप से जुड़े कानूनी विवाद को पिछले वर्ष सुलझाया था।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *