महिला हॉकी इंडिया लीग का पहला खिताब ओडिशा वॉरियर्स ने जीता, फाइनल में जेएसडब्ल्यू सूरमा हॉकी क्लब को 2-1 से हराया
महिला हॉकी इंडिया लीग का पहला खिताब ओडिशा वॉरियर्स ने जीत लिया है। कल रांची में ओडिशा वॉरियर्स ने फाइनल में जेएसडब्ल्यू सूरमा हॉकी क्लब को 2-1 से पराजित किया।
पहला क्वार्टर गोल रहित समाप्त हुआ दूसरे क्वार्टर में विक्टोरिया सोजे के पास ऋतुजा के पास आया और उसने 20 मिनट में सविता के ऊपर से गोल करके वॉरियर्स को बढत दिलाई सूरमा ने बराबरी की कोशिश की और 28 मिनट में पेनिस को पेनाल्टी कार्नर पर गोल कर बराबरी कर दी।
हाफ टाइम तक स्कोर एक-एक से बराबर रहा तीसरे क्वार्टर का अंत बिना गोल के हुआ। आखिरी क्वार्टर में वॉरियर्स ने खेल के 56 में मिनट में ऋतुजा के एक शानदार गोल के साथ बढ़त ले ली। सूरमा ने वापसी करने की कोशिश की लेकिन वॉरियर्स ने मजबूती से अपना रक्षा की।