चीन ने ईरान की स्थिरता के लिए अपना समर्थन दोहराया, संप्रभु देशों के आंतरिक मामलों में अमरीका के हस्तक्षेप को खारिज किया
चीन ने ईरान में स्थिरता के प्रति अपने समर्थन को दोहराया है। चीन ने कहा है कि वह संप्रभु देशों के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप और अंतर्राष्ट्रीय संबंधों में बल प्रयोग या धमकी का लगातार विरोध करता है। चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन जियान ने यह बात कही।
ईरान के साथ कारोबार कर रहे देशों पर अमरीकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप द्वारा प्रतिबंध लगाये जाने पर लिन जियान ने कहा कि टैरिफ को लेकर चीन का रूख यथावत है। उन्होंने कहा कि चीन अपने वैध तथा कानूनी अधिकारों और हितों की दृढता से रक्षा करेगा।
इस बीच, संयुक्त राष्ट्र में ईरान के स्थायी मिशन ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद और संयुक्त राष्ट्र महासचिव से अपील की है। इस अपील में अमरीका पर ईरान के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप करने और सैन्य कार्रवाई करने तथा हिंसा भडकाने का आरोप लगाया है। ईरान के स्थायी प्रतिनिधि ने ईरान में प्रदर्शनों के संबंध में अमरीकी राष्ट्रपति के हाल के बयानों पर चिंता व्यक्त की है। ईरान के अधिकारियों का कहना है कि ऐसे बयान ईरान की संप्रभुता और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा है। ईरान ने कहा है कि अमरीका के बयान अंतर्राष्ट्रीय कानून के मूल सिद्धांतों का उल्लंघन हैं।





