insamachar

आज की ताजा खबर

Indian government and ADB
अंतर्राष्ट्रीय

भारत ने एशियाई विकास बैंक की पाकिस्तान को दी गई किसी भी प्रकार की वित्तीय सहायता के दुरूपयोग की संभावना व्‍यक्‍त की

भारत ने एशियाई विकास बैंक की पाकिस्तान को दी गई किसी भी प्रकार की वित्तीय सहायता के दुरूपयोग की संभावना व्‍यक्‍त की है। भारत ने पाकिस्‍तान के बढ़ते रक्षा व्यय, कर और सकल घरेलू उत्‍पाद-जीडीपी के घटते अनुपात तथा प्रमुख व्यापक आर्थिक सुधारों पर स्पष्ट प्रगति की कमी के मद्देनजर बैंक के संसाधनों के संभावित दुरुपयोग पर गहरी चिंता व्यक्त की है।

भारत ने कहा कि जीडीपी के हिस्से के रूप में पाकिस्तान का कर संग्रह वित्त वर्ष 2018 में 13 प्रतिशत से घटकर वित्त वर्ष 2023 में नौ दशमलव दो प्रतिशत हो गया है। भारत ने क्षेत्रीय शांति और सुरक्षा के लिए लगातार गंभीर खतरा पैदा करने वाली पाकिस्तान की वर्तमान शासन प्रणाली पर भी कड़ी आपत्ति व्यक्त की। भारत के अनुसार आतंकी वित्तपोषण जांच और संयुक्त राष्ट्र से नामित आतंकियों के अभियोजन तथा आपराधिक संपत्तियों को जब्त करने से संबंधित सबसे महत्वपूर्ण वित्तीय कार्रवाई कार्यबल-एफएटीएफ की कार्रवाई की प्रगति भी अत्यधिक असंतोषजनक है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *