insamachar

आज की ताजा खबर

Six thousand tourists trapped in Atal Tunnel and fog due to heavy snowfall in Himachal Pradesh were rescued safely.
भारत

उत्तर भारत में शीतलहर जारी

पूरे उत्‍तर भारत में शीतलहर जारी है मौसम विभाग ने जहां मध्य प्रदेश में तूफान के साथ ओलावृष्टि की संभावना व्‍यक्‍त की है। वहीं हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में आज छिटपुट बारिश होने की आशंका है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्‍ली और इसके आसपास के विभिन्न हिस्सों में कल हल्की से मध्यम बारिश हुई, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई। राष्‍ट्रीय राजधानी क्षेत्र में 15 वर्षों में दिसम्‍बर महीने में सबसे अधिक वर्षा दर्ज की गई।

इस बीच, दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र- एन.सी.आर. में कल से लगातार हो रही बारिश से वायु गुणवत्ता में भी सुधार आया है। इसे देखते हुये ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान- ग्रेप थ्री के अंतर्गत लगे प्रतिबंध हटा लिए गए हैं।

हिमाचल प्रदेश में ऊंचाई वाले इलाकों में रुक-रुक कर हो रही बर्फबारी और निचले मैदानी क्षेत्रों में बारिश से शीत लहर तेज हो गई है। कुल्लू जिला के सोलन नाला में ताजा बर्फबारी के कारण लगभग एक हजार पर्यटक वाहनों सहित अन्य वाहन फंस गए थे। इन वाहनों में करीब पांच हजार पर्यटक थे जिन्हें पुलिस ने देर रात तक रेस्क्यू तक सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया है।

वहीं बर्फबारी के चलते शिमला जिला के ऊपरी इलाकों सहित राज्य में अनेक सड़कें यातायात के लिए बंद हो गई हैं। हालांकि किसान व बागवान इस हिमपात और वर्षा से बहुत खुश है और उन्हें अच्छी फसल की उम्मीद है। इस बीच मौसम विभाग ने आज भी प्रदेश में बर्फबारी व बारिश का दौर जारी रहने का अनुमान जताया है।

उत्तराखंड मौसम विभाग ने अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी की चेतावनी जारी की है। राज्य के सभी जिलों में आज कड़ाके की सर्दी के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *