Defence News

ब्राजील की नौसेना के कमांडर, एडमिरल मार्कोस सैम्पाइओ ओलसेन 19 से 24 अगस्त तक भारत की आधिकारिक यात्रा पर

ब्राजील की नौसेना के कमांडर, एडमिरल मार्कोस सैम्पाइओ ओलसेन 19 से 24 अगस्त 2024 तक भारत की आधिकारिक यात्रा पर हैं। इस यात्रा का उद्देश्य दोनों देशों के बीच समुद्री सहयोग को बढ़ाना और समुद्री सुरक्षा में साझा चुनौतियों पर सहयोग करने के लिए समान विचार वाली नौसेनाओं की प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करना है।

एडमिरल मार्कोस सैम्पाइओ ओलसेन ने 21 अगस्त 24 को नई दिल्ली में नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी से मुलाकात की और परिचालन संबंधी गतिविधियों, तकनीकी सहयोग और प्रशिक्षण से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की। साउथ ब्लॉक लॉन में औपचारिक गार्ड ऑफ ऑनर के साथ उनका स्वागत किया गया।

भारतीय नौसेना विभिन्न पहलों के माध्यम से ब्राजील की नौसेना के साथ सहयोग करती है, जिसमें परिचालन संबंधी बातचीत, प्रशिक्षण सहयोग और अन्य समुद्री रास्ते शामिल हैं। दोनों नौसेनाएं मिलन और भारत-ब्राजील-दक्षिण अफ्रीका समुद्री (आईबीएसएएमएआर) जैसे बहुपक्षीय मंचों पर भी बातचीत करती रही हैं। दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय रक्षा सहयोग संयुक्त रक्षा समिति के माध्यम से किया जाता है, जिसका संचालन संबंधित रक्षा मंत्रालयों द्वारा किया जाता है। अपने आधिकारिक कार्यक्रमों के हिस्से के रूप में, ब्राजील की नौसेना के कमांडर का दिल्ली में रक्षा सचिव, राष्ट्रीय समुद्री सुरक्षा समन्वयक और सेना के उप प्रमुख से मिलने का भी कार्यक्रम है। इस यात्रा के दौरान, एडमिरल मार्कोस सैम्पाइओ ओलसेन गुरुग्राम में सूचना संलयन केंद्र- हिंद महासागर क्षेत्र (आईएफसी-आईओआर) भी जाएंगे और विभिन्न रक्षा उद्योग के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत करेंगे।

नई दिल्ली के साथ-साथ, ब्राजील नौसेना के कमांडर मुंबई का भी दौरा करेंगे, जहां वे पश्चिमी नौसेना कमान के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ के साथ बातचीत करेंगे, साथ ही स्वदेशी युद्धपोतों और पनडुब्बियों; नौसेना डॉकयार्ड; और मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड का दौरा भी करेंगे।

Editor

Recent Posts

एग्रीनोवेट इंडिया लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 1.42 करोड़ रुपये का लाभांश का भुगतान किया

कृषि अनुसंधान एवं शिक्षा विभाग (डीएआरई), कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के तहत भारत सरकार…

8 घंटे ago

राज्य के उत्पादन के शत प्रतिशत के बराबर मूल्य समर्थन योजना के तहत अरहड, उड़द और मसूर की खरीद को मंजूरी

दालों के घरेलू उत्पादन को बढ़ाने में योगदान देने वाले किसानों को प्रोत्साहित करने और…

8 घंटे ago

DPIIT सचिव ने उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और उत्तराखंड में आधारभूत ढांचा संबंधी वृहत परियोजनाओं की पीएमजी समीक्षा की अध्यक्षता की

उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी) के सचिव अमरदीप भाटिया ने उत्तर प्रदेश, हरियाणा,…

8 घंटे ago

10वें गोला-बारूद सह टारपीडो सह मिसाइल बार्ज, एल.एस.ए.एम. 24 (यार्ड 134) की डिलीवरी

भारतीय नौसेना में 10वें एसीटीसीएम बार्ज, एलएसएएम 24 (यार्ड 134) को शामिल करने का समारोह…

8 घंटे ago

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने NCAHP के सहयोग से दस संबद्ध एवं स्वास्थ्य सेवा व्यवसायों के लिए नए योग्यता-आधारित पाठ्यक्रम शुरू किए

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने राष्ट्रीय संबद्ध और स्वास्थ्य सेवा व्यवसाय आयोग (एनसीएएचपी)…

8 घंटे ago

प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर 24 अप्रैल को बिहार के मधुबनी से देश भर में ग्राम सभाओं को संबोधित करेंगे

राष्ट्र 24 अप्रैल 2025 को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस (एनपीआरडी) मनाएगा, जो 73वें संवैधानिक संशोधन…

8 घंटे ago