वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने फ्रांस और एशिया-प्रशांत भागीदारों से तीन क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने की अपील की
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने फ्रांस और एशिया-प्रशांत भागीदारों से तीन क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने की अपील की है। इनमें द्विपक्षीय समझौतों और बहुपक्षीय मंचों के माध्यम से व्यापारिक संबंधों को बढ़ाना, जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों से निपटने के लिए तकनीकी सहयोग को मजबूत करना और सांस्कृतिक तथा शैक्षिक आदान-प्रदान को बढ़ावा देना शामिल हैं। पीयूष गोयल ने नई दिल्ली में एशिया- प्रशांत क्षेत्र के लिए फ्रांसीसी विदेश व्यापार आयुक्तों के वार्षिक सम्मेलन में कहा कि वित्त वर्ष 2024-25 में भारत और फ्रांस का व्यापार 15 अरब डॉलर तक पहुँच जाएगा।
पीयूष गोयल ने कहा कि दोनों देश कृषि और खाद्य प्रसंस्करण, नवीकरणीय ऊर्जा, एयरोस्पेस, रक्षा, ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रिक वाहन और डिजिटल प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में सहयोग की संभावनाएं तलाश रहे हैं।
पीयूष गोयल ने कहा कि अगले तीन दशकों में विश्व में हवाई जहाजों की सबसे बड़ी मांग भारत से ही होगी। उन्होंने 2029 तक देश में 75 नए हवाई अड्डे बनाए जाने की भी बात कही। पीयूष गोयल ने लड़ाकू विमानों के सह-निर्माण तथा साइबर सुरक्षा, यांत्रिक बुद्धिमत्ता, ई-कॉमर्स और क्वांटम प्रौद्योगिकियों में स्टार्टअप को बढ़ावा देने की इच्छा व्यक्त की।
पीयूष गोयल ने फ्रांस की विदेश व्यापार मंत्री सोफी प्राइमस के साथ भी चर्चा की।