वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कनाडा के ब्रिटिश कोलम्बिया प्रीमियर डेविड एबी से भारत-कनाडा आर्थिक साझेदारी पर चर्चा की
वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने आज ब्रिटिश कोलम्बिया कनाडा के प्रीमियर डेविड एबी के साथ भारत-कनाडा आर्थिक साझेदारी को मजबूत करने पर चर्चा की। एक सोशल मीडिया पोस्ट में पीयूष गोयल ने कहा कि दोनों पक्षों ने व्यापार और निवेश सहयोग बढ़ाने तथा दुर्लभ खनिजों, विनिर्माण, स्वच्छ ऊर्जा, प्रौद्योगिकी, शिक्षा, रक्षा और नवाचार के क्षेत्रों में सहयोग की संभावनाएं तलाशने पर विचार-विमर्श किया। उन्होंने कहा कि दोनों देशों ने संबंध प्रगाढ़ करने और नये अवसर खोलने के लिए निरंतर सहयोग के महत्व पर सहमति व्यक्त की।





