बिज़नेस

भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने मेरठ बदायूं एक्सप्रेसवे लिमिटेड में IRB इंफ्रास्ट्रक्चर ट्रस्ट द्वारा अधिग्रहण से जुड़े संयोजन को मंजूरी दी

भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने मेरठ बदायूं एक्सप्रेसवे लिमिटेड में आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर ट्रस्ट द्वारा अधिग्रहण से जुड़े प्रस्तावित संयोजन को मंजूरी दे दी है।

अनहेरा इन्वेस्टमेंट प्राइवेट लिमिटेड (अनहेरा), ब्रिकलेयर्स इन्वेस्टमेंट प्राइवेट लिमिटेड (ब्रिकलेयर्स), चिसविक इन्वेस्टमेंट प्राइवेट लिमिटेड (चिसविक), स्ट्रेटफोर्ड एंड इन्वेस्टमेंट प्राइवेट लिमिटेड (स्ट्रेटफोर्ड) और डेगनहम इन्वेस्टमेंट प्राइवेट लिमिटेड (डेगनहम) को सामूहिक रूप से “जीआईसी यूनिटहोल्डर” कहा जाता है। जीआईसी के यूनिटहोल्डर जीआईसी इंफ्रा होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड (जीआईसी इंफ्रा) की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनियां हैं, जो जीआईसी (वेंचर्स) प्राइवेट लिमिटेड (जीआईसी वेंचर्स) की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है। जीआईसी यूनिटधारकों में से प्रत्येक सिंगापुर में एक निजी लिमिटेड कंपनी के रूप में संगठित स्पेशल परपज व्हीकल हैं, जो जीआईसी स्पेशल इंवेस्टमेंट प्राइवेट लिमिटेड (जीआईसीएसआई) (जीआईसी समूह) के प्रबंधन में निवेश होल्डिंग कंपनियों के समूह का एक हिस्सा है।

आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर ट्रस्ट (इनवी-आईटी) एक निजी ट्रस्ट है, जो भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट) नियमन, 2014 के तहत भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड के साथ एक आधारभूत निवेश ट्रस्ट के रूप में पंजीकृत है। इनवी-आईटी की इकाइयां नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध हैं। इनवी-आईटी आईआरबी और जीआईसी समूह में से प्रत्येक का एक हिस्सा है। इनवी-आईटी में टोल रोड परिसंपत्तियों का एक पोर्टफोलियो है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण और कुछ राज्य रियायत प्राधिकरणों द्वारा प्रदान की गई रियायतों के अनुसार इसका संचालन और रखरखाव किया जाता है।

आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स लिमिटेड (आईआरबी) इनवी-आईटी का प्रायोजक और परियोजना प्रबंधक है। यह इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण संबंधी अनुबंधों में निर्माण कार्यों में लगी हुई है और सड़क और राजमार्ग रियायतों के तीन तरीकों – (ए) वाइल्ड ऑपरेट एंड ट्रांसफर (बी) हाइब्रिड अन्युटी मॉडल (सी) (सी) टोल-ऑपरेट-ट्रांसफर के संदर्भ में संचालन और रखरखाव सेवाएं प्रदान करती है। आईआरबी के इक्विटी शेयर बीएसई लिमिटेड और एनएसई में सूचीबद्ध हैं।

मेरठ बदायूं एक्सप्रेसवे लिमिटेड (एमबीईएल) एक स्पेशल परपज व्हीकल है, जिसे गंगा एक्सप्रेसवे के पैकेज के विकास, यानी उत्तर प्रदेश में मेरठ और बदायूं के बीच 129.7 किलोमीटर के छह लेन वाले ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे कॉरिडोर के बिल्ड, ऑपरेट एंड ट्रांसफर से जुड़ी परियोजना के लिए शामिल किया गया है।

प्रस्तावित लेनदेन के माध्यम से, अधिग्रहणकर्ता, अन्य बातों के साथ-साथ, निम्नलिखित पर विचार करते हैं:

ए. चरण 1: आईआरबी और अनाहेरा में से प्रत्येक द्वारा क्रमशः एमबीईएल के गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर (एनसीडी) की प्रस्तावित सदस्यता (एनसीडी सब्सक्रिप्शन)। इस कार्यक्रम में पार्टियां किसी भी कारण से एनसीडी सदस्यता को पूरा करने में असमर्थ हैं

बी. चरण 2: इनवी-आईटी द्वारा अपने मौजूदा यूनिटधारकों (अर्थात, इनविट में आईआरबी और जीआईसी यूनिटधारकों में से एक या अधिक) को यूनिटों का प्रस्तावित नया निर्गम (ट्रस्ट यूनिट निर्गम)।

सी. चरण 3: इनवी-आईटी द्वारा एमबीईएल के इक्विटी शेयरों और एमबीईएल के एनसीडी का प्रस्तावित अधिग्रहण (एमबीईएल अधिग्रहण)।

Editor

Recent Posts

आज की ताजा खबर न्यूज़ पेपर, आज का अखबार हिंदी – 31 जुलाई 2025

अमरीका ने भारत पर लगाया 25 प्रतिशत टैरिफ, इस खबर को सभी अखबारों ने पहले…

2 घंटे ago

भारत तथा इंग्लैंड के बीच एंडरसन-तेंदुलकर क्रिकेट ट्रॉफी का पाँचवां और अंतिम टेस्‍ट मैच आज से

भारत आज लंदन के ओवल में इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की एंडरसन-तेंदुलकर क्रिकेट टेस्ट…

2 घंटे ago

बैंकिंग कानून (संशोधन) अधिनियम-2025, कल से लागू होगा

बैंकिंग कानून (संशोधन) अधिनियम-2025, कल से लागू होगा। इसका उद्देश्य बैंकिंग क्षेत्र में शासन मानकों…

2 घंटे ago

अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने इस वर्ष पांचवीं बार अपनी प्रमुख ब्याज दर में कोई बदलाव नहीं किया

अमरीका के फेडरल रिजर्व ने इस वर्ष पांचवी बार अपनी ब्याज दरों में कोई बदलाव…

2 घंटे ago

भारत और UAE ने संयुक्त रक्षा सहयोग समिति की 13वीं बैठक में रक्षा साझेदारी को विस्तार देने की प्रतिबद्धता जताई

भारत और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने 30 जुलाई, 2025 को नई दिल्ली में भारत-यूएई…

3 घंटे ago

प्रधानमंत्री मोदी के निमंत्रण पर, फिलीपींस के राष्ट्रपति फर्डिनेंड आर. मार्कोस जूनियर 4-8 अगस्त तक भारत की राजकीय यात्रा पर आएंगे

प्रधानमंत्री मोदी के निमंत्रण पर, फिलीपींस गणराज्य के राष्ट्रपति फर्डिनेंड आर. मार्कोस जूनियर 4-8 अगस्त…

3 घंटे ago