insamachar

आज की ताजा खबर

Congress demands special discussion in both the houses of Parliament on the 75th anniversary of the adoption of the Indian Constitution
भारत

कांग्रेस ने भारतीय संविधान को अंगीकृत करने की 75वीं वर्षगांठ पर संसद के दोनों सदनों में विशेष चर्चा की मांग की

कांग्रेस ने भारतीय संविधान को अंगीकृत करने की 75वीं वर्षगांठ पर संसद के दोनों सदनों में विशेष चर्चा की मांग की है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि उन्होंने इस संबंध में राज्यसभा के सभापति से अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि सदन में संविधान और इसके महत्व पर 2 दिवसीय चर्चा होनी चाहिए।

द्रविड़ मुन्नेत्र कड़गम पार्टी के सांसद तिरुचि शिवा ने इस अवसर पर आयोजित समारोह पर खुशी व्यक्त की।

समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने कहा कि संविधान ने लोगों को शक्ति दी है और उन्हें आगे बढ़ने का रास्ता दिखाया है। उन्होंने कहा कि यह समारोह तभी सही माना जाएगा, जब संविधान के मार्ग पर चला जाए।

वरिष्ठ भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि जिन पार्टियों को जनता ने नकार दिया है, वे यह झूठ फैलाने की कोशिश कर रही हैं कि ‘संविधान खतरे में है। उन्होंने कहा कि विपक्ष को चुनाव में अपनी हार को विनम्रता से स्वीकार करना चाहिए।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *