insamachar

आज की ताजा खबर

Congress
चुनाव भारत

कांग्रेस ने ओडिसा की पुरी लोकसभा सीट पर जय नारायण पटनायक को अपना प्रत्याशी बनाया

कांग्रेस ने ओडिसा की पुरी लोकसभा सीट पर जय नारायण पटनायक को अपना प्रत्याशी बनाया है। एक दिन पहले ही कांग्रेस प्रत्याशी सुचरिता मोहंती ने पार्टी से चुनाव के लिए धन न मिलने की शिकायत करते हुए अपना टिकट वापस कर दिया था, जिसके बाद उनकी जगह जय नारायण पटनायक को टिकट दिया गया है।

इस बीच कांग्रेस ने ओडिशा में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए छह उम्‍मीदवारों की सूची जारी की है। पार्टी ने जलेश्वर विधानसभा सीट से देबी प्रसन्ना चंद के स्‍थान पर सुदर्शन दास को टिकट दिया है। अक्षय आचार्य नीलगिरि से पार्टी के उम्‍मीदवार होंगे। पुरी विधानसभा सीट पर सुजीत महापात्रा के स्‍थान पर पार्टी ने उम्‍मा बल्‍लव रथ को टिकट दिया है। आठगढ़ से सुदर्शन साहू और आठमल्लिक से हिमांशु चौलिया पार्टी के उम्‍मीदवार होंगे।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *