महाराष्ट्र के कई जिलों में लगातार बारिश, मौसम विभाग ने आज दो जिलों के लिए रेड अलर्ट और सात जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया
महाराष्ट्र के कई जिलों में लगातार बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने आज दो जिलों के लिए रेड अलर्ट और सात जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। आईएमडी ने रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग जिलों के लिए मूसलाधार वर्षा की संभावना जताते हुए रेड अलर्ट जारी किया है।
इसके अलावा, अहमदनगर, पुणे, रायगढ़, सातारा, कोल्हापूर और गढचिरोली और चंद्रपूर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जहां आज भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है। राजधानी मुंबई में सुबह से ही घने बादल छाए हुए हैं और रुक-रुक कर हल्की बारिश हो रही है। पड़ोसी रायगढ जिले में मध्यरात्रि से लगातार बारिश और गरज के साथ बिजली गिरने की घटनाएं हो रही हैं, जिससे नागरिकों के दैनिक जीवन पर असर पड़ा है। जालना जिले और सांगली जिले के कई हिस्सों में भी मूसलाधार बारिश हो रही है।
इधर, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, पूर्वी उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़ और गुजरात में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ छींटे पड़ने तथा तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने कहा कि जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्तिस्तान, मुजफ्फराबाद, पंजाब और राजस्थान के कुछ हिस्सों में भीषण लू चलने की आशंका है।