जम्मू-कश्मीर और हरियाणा विधानसभा चुनाव की मतगणना शुरू हो गई है। दोपहर तक परिणाम मिलने लगेंगे। पहले डाक मतपत्रों की गिनती हो रही है। निर्वाचन आयोग ने सुचारू मतगणना के लिए व्यापक प्रबंध किये हैं। आयोग की वेबसाइट www.eci.gov.in पर रुझान और परिणाम देने की व्यवस्था की गई है। मतगणना केन्द्रों पर तीन स्तर की सुरक्षा व्यवस्था है।
जम्मू-कश्मीर में 873 उम्मीदवारों के राजनीतिक भाग्य का फैसला होगा। केन्द्र शासित प्रदेश में 28 मतगणना केन्द्र बनाए गये हैं। 10 मतगणना केन्द्र कश्मीर में – श्रीनगर, बड़गाम, गांदरबल, बांदीपोरा, बारामुला, कुपवाडा, शोपियां, कुलगाम, पुलवामा और अनंतनाग में है।
जम्मू-कश्मीर की 90 विधानसभा सीटों के लिए तीन चरणों में- पिछले महीने की 18 और 25 तारीख तथा इस महीने की एक तारीख को मतदान हुआ था।
हरियाणा में वोटों की गिनती के लिए 22 जिलों में 90 मतगणना केन्द्र बनाए गए हैं। हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों के लिए पांच अक्तूबर को मतदान हुआ था। परिणामों से 1,031 उम्मीदवारों के राजनीतिक भाग्य का फैसला होगा।