देश का विदेशी मुद्रा भंडार पहली बार सात सौ अरब डॉलर के स्तर को पार कर गया है। 27 सितम्बर को समाप्त हुए सप्ताह में यह भंडार सात सौ चार दशमलव आठ-नौ अरब डॉलर तक पहुंच गया है।
रिजर्व बैंक के ताजा आंकड़ों के अनुसार पिछले वर्ष मध्य जुलाई से विदेशी मुद्रा भंडार में 12.59 अरब डॉलर की सबसे बड़ी साप्ताहिक बढ़ोतरी दर्ज की गई इस उपलब्धि के साथ ही भारत चीन जापान और स्विट्जरलैंड जैसी तीन अन्य अर्थव्यवस्थाओं के ग्रुप में शामिल हो गया है जिनके पास 700 अरब डॉलर का विदेशी मुद्रा भंडार है मुद्रा भंडार में तेज वृद्धि ने वैश्विक आर्थिक अनिश्चितओं से निपटने की भारत की क्षमताओं को मजबूत किया है और अस्थिर अंतरराष्ट्रीय बाजार में भारत की मुद्रा को अधिक स्थिरता प्रदान की है।