दिल्ली के केंद्रों पर होने वाली संयुक्त विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा-सीयूईटी अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दी गई
विश्विद्यालय स्तर के स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आज दिल्ली के केंद्रों पर होने वाली संयुक्त विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा-सीयूईटी अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दी गई है। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने कहा कि अब यह परीक्षा 29 मई को आयोजित की जाएगी। नए प्रवेश पत्र जल्द ही जारी किए जाएंगे। एजेंसी ने कहा कि आज दिल्ली के केंद्रों में होने वाली रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, अंग्रेजी और सामान्य विषयों की परीक्षाओं को स्थगित किया गया है। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने कहा कि दिल्ली के अलावा सभी अन्य शहरों में परीक्षा, पू्र्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होगी।