insamachar

आज की ताजा खबर

Cyclone Fanjal likely to hit the coast this afternoon; Puducherry and Tamil Nadu on high alert
भारत मुख्य समाचार मौसम

चक्रवाती तूफान फेंजल के आज दोपहर बाद तट से टकराने की संभावना; पुडुचेरी और तमिलनाडु में हाई अलर्ट

दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाडी के ऊपर बना चक्रवाती तूफान फेंजल के आज दोपहर बाद उत्‍तरी तमिलनाडु के तट को पार करने और पुडुचेरी के पास कराईकल तथा महाबलीपुरम तट से टकराने की संभावना है। इस दौरान 70 से 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। हवाओं की गति बढ़कर 90 किलोमीटर प्रति घंटा हो सकती है।

तूफान कल आधी रात नागापटण्णम से 230 किलोमीटर दूर दक्षिण-पूर्व और चेन्‍नई से 210 किलोमीटर दूर दक्षिण-पूर्व में केंद्रित था। दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना गहरा दबाव कल चक्रवाती तूफान में बदल गया है।

तूफान संभावित क्षेत्रों में मूसलाधार बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना है। तूफान की आशंका के मद्देनजर पुद्दुचेरी प्रशासन किसी भी स्थिति से निपटने के लिए हाई अलर्ट पर है। पूरे केंद्र शासित प्रदेश में व्यापक आपदाप्रबंधन उपाय किए गए हैं। स्‍थानीय प्रशासन ने लोगों को घरों में ही रहने की सलाह दी है। सभी समुद्र तट और पर्यटन स्‍थल आज बंद रहेंगे। चक्रवात से जुड़ी समस्‍याओं के लिए लोग टोल-फ्री हेल्‍पलाइन नम्‍बर 1 1 2 और 1 0 7 7 पर सम्‍पर्क कर सकते हैं या मोबाइल नम्‍बर 9 4 8 8 9 8 1 0 7 0 पर व्‍हाट्एप के जरिए संदेश भेज सकते हैं। निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को सुरक्षा के लिए राहत शिविरिों में जाने की सलाह दी गई है। मत्‍स्‍य पालन विभाग ने पुद्दुचेरी और कराइकल में मछुआरों से अपनी नौकाओं और उपकरणों को सुरक्षित स्‍थानों पर पहुंचाने की अपील की है। तमिलनाडु में दोपहर बाद पूर्वी तट रोड और पुराने महाबलीपुरम रोड पर वाहनों की आवाजाही बंद रहेंगी। राज्‍य सरकार ने लोगों से घरों में रहने की अपील की है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *