insamachar

आज की ताजा खबर

IMD issued a red alert for heavy rains in three districts of Tamil Nadu and one district of Puducherry today ahead of cyclone Fengal.
भारत मौसम

चक्रवाती तूफान फेंगल: मौसम विभाग ने तमिलनाडु, पुडुचेरी और आंध्र प्रदेश में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया

मौसम विभाग ने तमिलनाडु के मयिलादुतुरई, नागापट्टिनम और तिरूवरूर जिलों और पुद्दुचेरी के कराईकल में आज तेज बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। विभाग ने बंगाल की दक्षिण-पश्‍चिम खाडी पर बने गहरे दबाव का आज चक्रवाती तूफान फेंगल में बदलने का अनुमान व्‍यक्‍त किया है। मछुआरों को इस दौरान समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी गई है।

मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक आर0 के0 जेनामणि ने कहा कि मछुआरों को अगले तीन दिनों के दौरान बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पश्चिम हिस्‍सों, तमिलनाडु के तटों और दक्षिण आंध्र प्रदेश के तट पर न जाने की सलाह दी गई है।

पिछले छह घंटे में 13 किलोमीटर प्रति घंटे में उत्‍तर और उत्‍तर-पश्चिम की दिशा में मूवमेंट हुआ है और अभी सुबह 8.30 में तीन सौ 70 किलोमीटर जो दक्षिण-पूर्व नागापट्टनम से केन्‍द्रीय बूथ है और चार सौ 70 किलोमीटर पॉंडेचेरी के दक्षिण-पूर्व और चेन्‍नई के पांच सौ पचास किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में है और ये जो डेप्रिवेशन में है धीरे-धीरे जो साइक्‍लोन स्‍ट्रॉर्म का रूप लेगा समुद्र के अंदर और अभी भी दूर है तमिलनाडु कोस्‍ट से और ये वीक होने की संभावना है लेकिन इसके प्रभाव से आज जो कोस्‍टल तमिलनाडु है, वहां भारी बारिश हो सकता है। कोस्‍टल आंध्र प्रदेश और रायलसीना है वहां भी हेवी रेन होगा।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *