अमेरिका के लॉस एंजेलिस में फैली जंगल की आग से मृतकों की संख्या बढकर 16 हो गई है। पांच लोगों की मौत पेलिसाडेस में हुई, जबकि 11 लोग ईटन में मारे गए। ईटन, हर्स्ट, कैनेथ और पेलिसाडेस के लगभग 38 हजार 276 एकड क्षेत्र में आग फैली हुई है। आग से 12 हजार से अधिक मकान और अन्य ढांचे नष्ट हो गए हैं। एक लाख से अधिक लोगों को इन इलाकों से निकाला गया है।
insamachar
आज की ताजा खबर