insamachar

आज की ताजा खबर

US President Donald Trump left the G7 summit in Canada midway and returned to Washington
अंतर्राष्ट्रीय

अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्‍ड ट्रम्प कनाडा में G7 शिखर सम्मेलन को बीच में ही छोड़कर वाशिंगटन लौटे

अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्‍ड ट्रम्प कनाडा में जी-7 शिखर सम्मेलन को बीच में ही छोड़कर वाशिंगटन लौट आए है। व्‍हाइट हाउस ने बताया कि इस्राइल और ईरान के बीच बढ़ते तनाव और संघर्ष के मद्देनजर ट्रंप ने यह फैसला लिया है।

विश्व नेताओं द्वारा पश्चिम एशिया में तनाव कम करने का आग्रह करने वाला संयुक्त बयान जारी करने के कुछ ही घंटों के बाद ट्रंप इस बैठक से अमरीका रवाना हो गए। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रोन ने कहा है कि ट्रम्प ने साथी जी-7 नेताओं से कहा था कि इस्राइल और ईरान के बीच युद्ध विराम सुनिश्चित करने के लिए चर्चा चल रही है। हालांकि राष्ट्रपति ट्रम्प ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि उनके जाने का युद्ध विराम से कोई लेना-देना नहीं है।

राष्ट्रपति ट्रंप ने ईरान और इस्राइल के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए सभी लोगों से ईरान की राजधानी तेहरान छोड़ने का अनुरोध किया है। हालांकि उन्‍होंने इस बारे में ज्‍यादा जानकारी नहीं दी है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *