वियतनाम में तूफान बुआलोई से मरने वालों की संख्या 19 हो गई है। जबकि 88 लोग घायल हुए है और 13 लोग लापता है। तूफान में एक लाख पांच हजार से अधिक मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं।
वियतनाम के प्रधानमंत्री ने स्थानीय प्रसाशन और विभागों को आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया है। प्रधानमंत्री ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है।