पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में आत्मघाती बम विस्फोट में आठ सुरक्षाकर्मी मारे गए और चालीस से अधिक घायल
पाकिस्तान में बलूचिस्तान प्रांत के तुरबत इलाके में आत्मघाती बम विस्फोट में कम से कम आठ सुरक्षाकर्मी मारे गए और चालीस से अधिक घायल हो गए। अलगाववादी समूह बलूच लिबरेशन आर्मी ने हमले की जिम्मेदारी ली है। घायलों में अधिकांश की हालत गंभीर है। बीएलए ने एक बयान में कहा कि बलूच लिबरेशन आर्मी की मजीद ब्रिगेड फिदायीन इकाई ने तुरबत में पाकिस्तानी सेना के काफिले पर फिदायीन हमला किया, जिसमें कई सैन्यकर्मी मारे गए।