insamachar

आज की ताजा खबर

Prime Minister Modi strongly condemned the horrific terrorist attack that took place at Bondi Beach in Australia.
अंतर्राष्ट्रीय

ऑस्ट्रेलिया में बॉन्‍डी बीच पर हुई गोलीबारी में मरने वालों की संख्‍या बढकर 15 हुई

ऑस्‍ट्रेलिया में यहूदी उत्‍सव हनुक्‍का के पहले दिन सिडनी के बॉन्‍डी बीच पर हुई गोलीबारी में मरने वालों की संख्‍या बढकर 15 हो गई है। ऑस्‍ट्रेलिया की पुलिस ने इस गोलीबारी को आतंकवादी घटना कहा है। अधिकारियों के अनुसार कथित शूटर 50 वर्षीय पिता और 24 वर्षीय पुत्र थे। हमलावर पिता मारा गया और पुत्र पुलिस हिरासत में अस्‍पताल में है। घटना में दो पुलिस अधिकारियों सहित 42 लोग घायल हुए हैं। घटनास्‍थल से छह बंदूके और दो आईईडी भी बरामद किये गये हैं।

ऑस्‍ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी एलबनीज़ ने इस हमले की निंदा करते हुए इसे आतंकवादी हमला बताया है। यह खुशी और उत्‍सव का समय होना चाहिए, न कि हिंसा का। यह यूहदी-विरोधी और आतंकवादी कृत्‍य था जिसने हमारे देश पर प्रहार किया। ऑस्‍ट्रेलिया के यहूदियों पर हमला प्रत्‍येक ऑस्‍ट्रेलियाई नागरिक पर हमला हैं। हर ऑस्‍ट्रलियाई नागरिक को निर्भयता के साथ जीवनयापन का अधिकार है। हमारे देश में घृणा या आतंकवाद के लिए कोई स्‍थान नहीं है।

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने इस बर्बरतापूर्ण आतंकी हमले की कडी निंदा की है। एक सोशल मीडिया पोस्‍ट में प्रधानमंत्री मोदी ने इस घटना में मारे गये लोगों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्‍यक्‍त की है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *