insamachar

आज की ताजा खबर

Defence Ministry holds discussions with 50 MSMEs and start-ups to accelerate innovation in Defence Sector
Defence News भारत

रक्षा मंत्रालय ने रक्षा क्षेत्र में नवाचार में तेजी लाने के लिए 50 एमएसएमई और स्टार्ट-अप के साथ विचार-विमर्श किया

सचिव (रक्षा उत्पादन) संजीव कुमार की अध्यक्षता में रक्षा उत्पादन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने 50 से अधिक स्टार्ट-अप और एमएसएमई के दिग्गजों के साथ इन उपक्रमों को प्रभावित करने वाली प्रमुख चुनौतियों को समझने, अवसरों की पहचान करने और नवाचार में तेजी लाने में उनका समर्थन करने पर विचार-विमर्श किया। विचार-मंथन सत्र 24 और 25 मार्च, 2025 को नई दिल्ली के साउथ ब्लॉक में आयोजित किए गए।

सत्र में भाग लेने वाले अधिकांश स्टार्ट-अप और एमएसएमई, रक्षा उत्कृष्टता के लिए नवाचार (आईडीईएक्स) से जुड़े हुए हैं। अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी, क्वांटम प्रौद्योगिकी, इलेक्ट्रॉनिक युद्ध, ड्रोन, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग, रडार प्रौद्योगिकी, साइबर सुरक्षा और उन्नत सामग्री जैसे महत्वपूर्ण और उभरते प्रौद्योगिकी क्षेत्रों में व्यावहारिक विचार-विमर्श ने नागरिक और रक्षा दोनों क्षेत्रों में उनके संभावित अनुप्रयोगों को समझने में मदद की।

प्रतिभागियों को उनकी बहुमूल्य अंतर्दृष्टि के लिए धन्यवाद देते हुए सचिव (रक्षा उत्पादन) ने कहा कि इन सत्रों से मंत्रालय को उद्योग, विशेष रूप से नई प्रौद्योगिकी स्टार्ट-अप के परिप्रेक्ष्य को समझने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि इससे नीतियों और प्रक्रियाओं को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी, जिससे डीप टेक में काम करने वाले स्टार्ट-अप की व्यापक भागीदारी हो सकेगी।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *