Defence News

रक्षा सचिव ने द्विपक्षीय रक्षा सहयोग को और विस्तार देने के लिए रोम में इटली रक्षा मंत्री से भेंट की

रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह 14-15 अप्रैल, 2025 को आधिकारिक यात्रा पर इटली में रोम पहुंचे। रक्षा सचिव ने इस यात्रा की शुरुआत इटली के रक्षा मंत्री गुइडो क्रोसेटो से भेंट करके की। बैठक के दौरान, दोनों पक्षों ने भारत व इटली के बीच रणनीतिक साझेदारी के एक प्रमुख स्तंभ के रूप में रक्षा सहयोग को और विस्तार देने के उद्देश्य से उपयोगी चर्चा की।

अपनी यात्रा के दौरान, राजेश कुमार सिंह ने इटली की रक्षा महासचिव लुइसा रिकार्डी के साथ 11वीं भारत-इटली वार्षिक द्विपक्षीय संयुक्त रक्षा समिति की बैठक की सह-अध्यक्षता की। उन्होंने रक्षा, सुरक्षा और औद्योगिक सहयोग के मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की, जिसमें भारत व इटली के बीच समुद्री सहयोग तथा सूचना साझा करने की प्रक्रिया शामिल थी। इस सन्दर्भ में ट्रांस रीजनल मैरीटाइम नेटवर्क पर काफी जोर दिया गया। चर्चा के दौरान लाल सागर और पश्चिमी हिंद महासागर क्षेत्र की स्थिति पर भी विचारों का आदान-प्रदान किया गया।

रक्षा सचिव ने विशेष रूप से प्रौद्योगिकी और शस्त्र उत्पादन में घनिष्ठ रक्षा सहयोग पर बल दिया, जो भारत के लिए प्राथमिकता वाला क्षेत्र है। उन्होंने यह भी कहा कि भारत सरकार सचेत नीतिगत कार्यक्रमों के माध्यम से देश के भीतर रक्षा उत्पादन एवं नवाचार के लिए सक्रिय रूप से एक इकोसिस्टम का निर्माण कर रही है। इसके लिए भारत ने एक जीवंत नवाचार और औद्योगिक इकोसिस्टम विकसित किया है।

राजेश कुमार सिंह ने भारत-इटली रक्षा उद्योग गोलमेज सम्मेलन के दौरान अपने मुख्य भाषण में कई महत्वपूर्ण विचार साझा किए। उन्होंने यह भी बताया कि किस प्रकार से भारतीय रक्षा उद्योग में महत्वपूर्ण परिवर्तन हुए हैं, विशेष रूप से उन्होंने पिछले कुछ वर्षों में प्रगतिशील सुधारों के माध्यम से हुए बदलावों का उल्लेख किया। राजेश कुमार सिंह ने कहा कि इन सुधारों से पारदर्शिता, पूर्वानुमेयता और कारोबार में आसानी के माध्यम से भारतीय उद्योग के विकास के लिए अनुकूल वातावरण का सृजन हुआ है।

इस अवसर पाए सोसायटी ऑफ इंडियन डिफेंस मैन्युफैक्चरर्स (एसआईडीएम) और फेडरेशन ऑफ इटालियन कंपनीज फॉर एयरोस्पेस, डिफेंस एंड सिक्योरिटी (एआईएडी) के बीच एक समझौता ज्ञापन पर भी हस्ताक्षर किए गए, जो दोनों देशों के रक्षा उद्योगों के बीच घनिष्ठ सहयोग को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

रक्षा सचिव के साथ रक्षा मंत्रालय का एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी इटली आया था, जिसमें सेवा मुख्यालय, रक्षा विभाग और रक्षा उत्पादन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे। भारतीय और इतालवी रक्षा उद्योगों के बीच घनिष्ठ बी2बी संबंधों को बढ़ावा देने के लिए एसआईडीएम का एक बड़ा उद्योग प्रतिनिधिमंडल भी रक्षा सचिव के साथ पहुंचा था।

Editor

Recent Posts

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी कल वाराणसी में लगभग 2,200 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी कल उत्‍तर प्रदेश के वाराणसी में पीएम किसान सम्मान निधि योजना की…

7 घंटे ago

आज की ताजा खबर न्यूज़ पेपर, आज का अखबार हिंदी – 1 अगस्त 2025

मालेगांव विस्‍फोट मामले में 17 साल बाद आए फैसले को लगभग सभी अखबारों ने अपनी…

7 घंटे ago

बैंकिंग कानून संशोधन अधिनियम-2025 के प्रमुख प्रावधान आज से लागू

बैंकिंग कानून संशोधन अधिनियम-2025 के मुख्‍य प्रावधान आज से प्रभावी हो गए हैं। इस अधिनियम…

7 घंटे ago

एलन मस्क की स्टारलिंक को भारत में उपग्रह इंटरनेट सेवा का लाइसेंस मिला; स्पेक्ट्रम आवंटन की रूपरेखा भी तैयार

केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि एलन मस्क की कंपनी स्टारलिंक को…

7 घंटे ago

निर्वाचन आयोग आज बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण पहल के अंतर्गत तैयार मतदाता सूची का मसौदा जारी करेगा

निर्वाचन आयोग आज बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण पहल के अंतर्गत तैयार मतदाता सूची का…

7 घंटे ago

ITBPF और जैव प्रौद्योगिकी विभाग (DBT) ने सहयोगात्मक जैव चिकित्सा अनुसंधान एवं प्रशिक्षण हेतु समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए

भारत सरकार ने सुरक्षा बलों के कल्याण हेतु जैव चिकित्सा अनुसंधान को आगे बढ़ाने की…

9 घंटे ago