insamachar

आज की ताजा खबर

Defence Secretary visits flagship Naval Air Station 'INS Rajali' of Indian Navy
Defence News भारत

रक्षा सचिव ने भारतीय नौसेना के प्रमुख नौसेना वायु स्टेशन ‘INS राजाली’ का दौरा किया

रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने तमिलनाडु में अरक्कोणम के पास स्थित भारतीय नौसेना के प्रमुख नौसेना वायु स्टेशन आईएनएस राजाली का दौरा किया। रक्षा सचिव को विभिन्न परिचालन सुविधाओं के निरीक्षण के दौरान स्टेशन द्वारा किए जाने वाले व्यापक परिचालनों और उभरती सुरक्षा आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए इसकी क्षमता से अवगत कराया गया। इस कार्यक्रम में आईएनएस राजाली के अत्याधुनिक बुनियादी ढांचे और समुद्री निगरानी तथा युद्ध की तैयारी में इसके रणनीतिक महत्व को प्रदर्शित किया गया।

आईएनएस राजाली के कमांडिंग ऑफिसर कमोडोर कपिल मेहता ने रक्षा सचिव को एयर स्टेशन की परिचालन तैयारियों और हिंद महासागर क्षेत्र (आईओआर) में समुद्री सुरक्षा सुनिश्चित करने के काम में इसकी भूमिका के बारे में जानकारी दी। राजेश कुमार सिंह ने स्टेशन पर सेवा कर्मियों के साथ बातचीत की और भारत के समुद्री हितों की रक्षा के लिए उनके समर्पण और योगदान की सराहना की। उन्होंने हिंद महासागर क्षेत्र में भू-राजनीतिक परिदृश्य से सम्‍बंधित पैदा होने वाली चुनौतियों का सामना करने के लिए उच्चस्‍तरीय युद्ध तैयारियों और परिचालन सतर्कता को बनाए रखने के महत्व का उल्‍लेख किया।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *