दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल ने आज चुनावी राजनीति से संन्यास लेने की घोषणा की। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को लिखे पत्र में राम निवास गोयल ने चुनावी राजनीति से हटने का कारण अपनी उम्र को बताया। हालांकि, उन्होंने पार्टी की सेवा जारी रखने का आश्वासन भी दिया। इस बीच अरविंद केजरीवाल ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि राम निवास गोयल का चुनावी राजनीति से अलग होने का निर्णय हम सभी के लिए एक भावुक क्षण है।





