insamachar

आज की ताजा खबर

India sends second tranche of humanitarian aid to Kenya flood victims
अंतर्राष्ट्रीय भारत

भारत ने केन्या के बाढ़ पीड़ितों के लिए मानवीय सहायता की दूसरी किस्‍त भेजी

भारत ने केन्या में बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए भारतीय वायु सेना के विशेष विमान से 40 टन दवाओं, चिकित्सा आपूर्ति और अन्य उपकरणों की मानवीय सहायता की दूसरी किस्‍त भेजी है। भारत ने टेंट, कंबल, बिजली उत्पादन सेट, बुनियादी स्वच्छता सुविधाएं, स्वच्छता किट, शिशु आहार, मलेरिया और डेंगू निदान किट और विषरोधी उपचार भेजे हैं।

सहायता की पहली किस्‍त नौसेना जहाज सुमेधा में भेजी गई और इस महीने की 10 तारीख को केन्या सरकार को सौंप दी गई। इसमें बाढ़ पीड़ितों के लिए भोजन, राहत और दवा आपूर्ति शामिल थी। केन्‍या में मूसलाधार बारिश से आई बाढ़ के कारण दो सौ 67 लोगों की मौत हो गई है और एक सौ 88 लोग घायल हो गए हैं। दो लाख 80 हजार से अधिक लोग विस्थापित हो गए हैं।

विदेश मंत्रालय ने कहा कि केन्या को सहायता दक्षिण-दक्षिण सहयोग की भावना और अफ्रीका को अपनी प्राथमिकताओं में शीर्ष पर रखने की भारत की प्रतिबद्धता के अनुरूप देश के साथ मजबूत और मैत्रीपूर्ण संबंधों की पुनरावृत्ति है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *