insamachar

आज की ताजा खबर

Delhi government has approved Mahila Samridhi Yojana to give Rs 2500 to eligible women
भारत

दिल्‍ली सरकार ने पात्र महिलाओं को ढाई हजार रुपये देने के लिये महिला समृद्धि योजना को स्‍वीकृति दी

दिल्‍ली सरकार ने पात्र महिलाओं को ढाई हजार रुपये देने के लिये महिला समृद्धि योजना को स्‍वीकृति दे दी है। हमारे संवाददाता ने जानकारी दी है कि इस योजना को लागू करने के लिये पांच हजार एक सौ करोड रुपये का बजटीय प्रावधान किया गया है।

इस योजना के सफल क्रियान्‍वयन के लिए दिल्‍ली की मुख्‍यमंत्री रेखा गुप्‍ता की अध्‍यक्षता में एक समिति गठित की गई है। इस समिति में दिल्‍ली के मंत्री आशीष सूद, प्रवेश साहिब सिंह और कपिल मिश्रा सदस्‍य के रूप में शामिल हैं। दिल्‍ली कैबिनेट की मंजूरी के बाद एक प्रेस कांफ्रेंस कर मुख्‍यमंत्री ने कहा कि महिला समृद्धि योजना के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू करने के लिए एक पोर्टल लॉंन्‍च किया जाएगा।

चुनाव के अपने संकल्‍प पत्र में दिल्‍ली की बहनों से जो वायदा हमने महिला समृद्धि योजना के तहत किया था, उसको हमने कैबिनेट में मुहर लगा दी है। एक पोर्टल बना करके इसके रजिस्‍ट्रेशन को तुरंत शुरू किया जाएगा। महिलाओं को दिए जाने वाले इस वित्‍तीय लाभ के लिए पार‍दर्शिता, दक्षता और निर्बाध वितरण सुनिश्चित करने के लिए आधार आधारित ई-केवाईसी और उन्‍नत तकनीक का उपयोग किया जाएगा।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *