insamachar

आज की ताजा खबर

Delhi Government signs MoU with Union Health Ministry for implementation of PM-ABHIM health scheme, distribution of Ayushman cards of AB PM-JAY to beneficiaries
भारत

दिल्ली सरकार ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के साथ PM-ABHIM स्वास्थ्य योजना के कार्यान्वयन के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए, लाभार्थियों को AB PM-JAY के आयुष्मान कार्ड का वितरण

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीटी) दिल्ली ने प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन (पीएम-एबीएचआईएम) का शुभारंभ करके स्वास्थ्य सेवा में एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। इस संबंध में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, ने आज स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, एनसीटी, दिल्ली सरकार के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा रसायन एवं उर्वरक मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने हस्ताक्षर समारोह की अध्यक्षता की। इस अवसर पर दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, केंद्रीय कॉर्पोरेट मामले तथा सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा, दिल्ली के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण एवं परिवहन तथा सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ. पंकज कुमार सिंह, दिल्ली के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा परिवहन एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री प्रवेश साहिब सिंह, दिल्ली के लोक निर्माण, विधायी मामले, सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण तथा जल मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा, दिल्ली के उद्योग, खाद्य एवं आपूर्ति, पर्यावरण, वन एवं वन्यजीव मंत्री आशीष सूद, दिल्ली के गृह, विद्युत, शहरी विकास, शिक्षा, प्रशिक्षण एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री रविंदर सिंह तथा दिल्ली के समाज कल्याण, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण, सहकारिता मंत्री रविंदर सिंह भी उपस्थित थे। इस समारोह में संसद सदस्य ( रामवीर सिंह बिधूड़ी, मनोज कुमार तिवारी, योगेंद्र चंदोलिया और बांसुरी स्वराज) तथा दिल्ली विधानसभा के सदस्य भी उपस्थित थे। इस कार्यक्रम के दौरान केन्द्रीय स्वास्थ्य सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव और दिल्ली के मुख्य सचिव धर्मेन्द्र भी उपस्थित थे।

जे.पी. नड्डा ने इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि एबी पीएम-जेएवाई दुनिया का सबसे बड़ा स्वास्थ्य कवरेज कार्यक्रम है, जिसके अंतर्गत वर्तमान में 62 करोड़ लोग लाभान्वित हो रहे हैं। उन्होंने कहा, “यह गर्व की बात है कि एबी पीएम-जेएवाई योजना से दिल्ली में 36 लाख लोग लाभान्वित होंगे।”

जे.पी. नड्डा ने यह भी बताया कि दिल्ली में एबी पीएम-जेएवाई के कार्यान्वयन से 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के सभी वरिष्ठ नागरिक, चाहे उनकी सामाजिक-आर्थिक स्थिति कुछ भी हो, आयुष्मान वय वंदना योजना के अंतर्गत आ जाएंगे।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि “8.19 करोड़ लोग पहले ही इस योजना के तहत इलाज का लाभ उठा चुके हैं और सरकार ने इसके लिए कुल 1.26 लाख करोड़ रुपये खर्च किए हैं।” उन्होंने कहा कि इनमें से 19 लाख लोग वंचित वर्ग के हैं जो आयुष्मान भारत स्वास्थ्य कवरेज के बिना इन उपचारों का खर्च नहीं उठा सकते थे। उन्होंने आगे कहा, “आयुष्मान भारत योजना के परिणामस्वरूप, आज जेब से होने वाला खर्च 62 प्रतिशत से घटकर 38 प्रतिशत रह गया है।”

रेखा गुप्ता ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा, ” केंद्र सरकार के लिए स्वास्थ्य हमेशा से ही प्राथमिकता रहा है। स्वास्थ्य संबंधी बुनियादी ढांचे में सुधार और गुणवत्तापूर्ण तथा किफायती दवाइयों को आम जनता तक पहुंचाने के साथ-साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हमेशा पोषण, योग, ध्यान आदि पर जोर दिया है, जो स्वास्थ्य क्षेत्र पर दिए जा रहे जोर को दर्शाता है।”

उन्होंने बताया कि “ दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के लिए , योजना अवधि के दौरान पीएम -एबीएचआईएम के तहत 1139 शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिरों (एएएम) की स्थापना , 11 एकीकृत सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रयोगशालाओं (आईपीएचएल) और 9 क्रिटिकल केयर ब्लॉकों (सीसीबी) को मजबूत करने के लिए 1749 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई है।”

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने दिल्ली में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (एबी पीएम-जेएवाई) के 30 लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड वितरित किए। ये लाभार्थी केंद्र शासित प्रदेश की जनसंख्या के विभिन्न सामाजिक-आर्थिक वर्गों का प्रतिनिधित्व करते हैं। दिल्ली में इस योजना के लाभार्थी अब अपना आयुष्मान कार्ड बना सकते हैं।

पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने कहा कि यह दिल्ली के लिए एक महत्वपूर्ण दिन है क्योंकि पीएम-एबीएचआईएम में शामिल होने से दिल्ली को लचीला, समावेशी और भविष्य के लिए तैयार स्वास्थ्य बुनियादी ढांचा उपलब्ध होगा, जबकि एबी पीएम-जेएवाई के तहत, दिल्ली में लाभार्थी परिवारों को योजना के तहत सूचीबद्ध किसी भी अस्पताल में हर साल 10 लाख रुपये के स्वास्थ्य कवर का लाभ मिलेगा।

केंद्र प्रायोजित योजना (सीएसएस) पीएम-एबीएचआईएम को 25 अक्टूबर, 2021 को सार्वजनिक स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए शुरू किया गया था । इस योजना का उद्देश्य शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे, निगरानी और स्वास्थ्य अनुसंधान में महत्वपूर्ण अंतराल को भरना है ताकि समुदाय किसी भी स्वास्थ्य संकट का प्रबंधन करने में आत्मनिर्भर हो सकें।

इससे पहले, 5 अप्रैल, 2025 को, दिल्ली सरकार ने दिल्ली में एबी पीएम-जीएवाई के कार्यान्वयन के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए थे। दिल्ली में एबी पीएम-जीएवाई के लाभार्थी परिवारों को योजना के किसी भी सूचीबद्ध अस्पताल में प्रति वर्ष 5 लाख रुपये का स्वास्थ्य कवर मिलेगा। दिल्ली सरकार ने दिल्ली के प्रत्येक लाभार्थी परिवार के लिए स्वास्थ्य कवर में 5 लाख रुपये की अतिरिक्त राशि भी जोड़ी है। चूंकि एबी पीएम-जीएवाई की योजना राष्ट्रीय स्तर पर पोर्टेबल है, इसलिए इस योजना का लाभ दिल्ली के निवासी देश भर में योजना के अंतर्गत 30,000 से अधिक सूचीबद्ध अस्पतालों में से किसी में भी उठा सकते हैं।

एबी पीएम-जेएवाई और पीएम-एबीएचआईएम दोनों ही आयुष्मान भारत के अंतर्गत आते हैं और स्वास्थ्य सेवा की पहुंच, सामर्थ्य और उपलब्धता में सुधार के लिए मिशन मोड में शुरू किए गए थे। 23 सितंबर 2018 को शुरू किया गया आयुष्मान भारत पीएम-जेएवाई, मुख्य रूप से देश भर के लाखों निर्धन और कमजोर परिवारों के लिए स्वास्थ्य सेवा में एक बड़ा परिवर्तन रहा है, जबकि पीएम-एबीएचआईएम ने स्वास्थ्य सेवा के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने में मजबूत परिणाम दिए हैं, जिससे भारत स्वास्थ्य सेवा की अत्यधिक मांग के दौरान सार्वजनिक स्वास्थ्य के प्रबंधन के मामले में सबसे उन्नत देशों में से एक बन गया है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *