सरकार ने आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई है, जिससे देश में आतंकी घटनाओं में उल्लेखनीय कमी आई है। आज राज्यसभा में एक प्रश्न का उत्तर देते हुए गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि सरकार ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी – एनआईए को और अधिक सशक्त बनाया है, ताकि वह देश के बाहर भी आतंकी घटनाओं और गतिविधियों की जांच कर सके।
मोदी सरकार की नीति आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति है और उसपर तत्परता से काम हो रहा है। आतंकवाद का समूल नाश हो, सरकार इसके लिए कठोर से कठोर कार्रवाई कर रही है और आतंकवादी गतिविधियों में काफी कमी देखी गई है। इसके लिए यानी आतंकवाद से लड़ने के लिए जो कदम उठाए गए हैं कानूनी ढांचों को मजबूत किया गया है।
श्री राय ने कहा कि एनआईए लंदन में भारतीय उच्चायोग और सैन फ्रांसिस्को में भारतीय महावाणिज्य दूतावास पर हुए हमलों से संबंधित घटना की जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र देश से आतंकवाद को खत्म करने के लिए कड़े कदम उठा रहा है।