दिल्ली सरकार ने वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग से आयु पूरी कर चुके वाहनों को ईँधन नहीं देने के फैसले पर रोक लगाने का अनुरोध किया है। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने इस संबंध में आयोग को पत्र लिखा है। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार राष्ट्रीय राजधानी के पर्यावरण को स्वच्छ करेगी और यहां के वाहनों को जब्त नहीं होने देगी। मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि दिल्ली सरकार ने आयोग को अवगत कराया है कि जो स्वचालित नंबर प्लेट पहचान कैमरे लगाए गए हैं, वह एक मजबूत प्रणाली नहीं हैं, और उनके साथ अभी भी कई चुनौतियां हैं।
उनको हमने बताया कि एमकेएमपीआर कैमरे लगाए हैं। ये वो सिस्टम नहीं है। अभी तक इनके अंदर बहुत सारे चैलेंजिज है। यह स्पीकर भी मैन्युपुलेटिड हैं। ….जो हैं इसमें एक और चेलेंज आ रहा है। वो है कि एचएसपी हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट हैं इनमें से भी जो जिन पर नहीं है उनको आईडेंटिफाई नहीं कर रहा पेट्रोल पंप में झगड़ा हो रहा है, कि भई ये भी 10 साल से पुरानी गाड़िया तुम इसको क्यों नहीं छेड़ रहे इसमें एरर्स भी आ रहे हैं। और इसकी इंप्लिमेंटेशन में दिक्कतें और चेलेंजिज भी हैं। इसका इलाज तभी होगा जब इसको रोबो सिस्टम किया जाए। और सारी जगह पर बराबर किया जाए।