insamachar

आज की ताजा खबर

Delhi government urged to stop the decision of not giving fuel to expired vehicles
भारत

दिल्ली सरकार ने अवधि पार कर चुके वाहनों को ईँधन नहीं देने के फैसले पर रोक लगाने का अनुरोध किया

दिल्ली सरकार ने वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग से आयु पूरी कर चुके वाहनों को ईँधन नहीं देने के फैसले पर रोक लगाने का अनुरोध किया है। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने इस संबंध में आयोग को पत्र लिखा है। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार राष्ट्रीय राजधानी के पर्यावरण को स्वच्छ करेगी और यहां के वाहनों को जब्त नहीं होने देगी। मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि दिल्ली सरकार ने आयोग को अवगत कराया है कि जो स्वचालित नंबर प्लेट पहचान कैमरे लगाए गए हैं, वह एक मजबूत प्रणाली नहीं हैं, और उनके साथ अभी भी कई चुनौतियां हैं।

उनको हमने बताया कि एमकेएमपीआर कैमरे लगाए हैं। ये वो सिस्टम नहीं है। अभी तक इनके अंदर बहुत सारे चैलेंजिज है। यह स्पीकर भी मैन्युपुलेटिड हैं। ….जो हैं इसमें एक और चेलेंज आ रहा है। वो है कि एचएसपी हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट हैं इनमें से भी जो जिन पर नहीं है उनको आईडेंटिफाई नहीं कर रहा पेट्रोल पंप में झगड़ा हो रहा है, कि भई ये भी 10 साल से पुरानी गाड़िया तुम इसको क्यों नहीं छेड़ रहे इसमें एरर्स भी आ रहे हैं। और इसकी इंप्लिमेंटेशन में दिक्कतें और चेलेंजिज भी हैं। इसका इलाज तभी होगा जब इसको रोबो सिस्टम किया जाए। और सारी जगह पर बराबर किया जाए।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *