अमरीका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प का चर्चित व्यापक कर और व्यय विधेयक बृहस्पतिवार देर रात पास हो गया। कैपिटल हिल में बीती रात हंगामेदार सत्र के दौरान, प्रतिनिधि सभा ने 218 से 214 मतों से विधेयक पारित कर दिया। राष्ट्रपति ट्रम्प ने रिपब्लिकन के नियंत्रण वाली कांग्रेस को इस बिल का अंतिम रूप भेजने के लिए चार जुलाई तक का समय दिया था, जिसे उन्होंने कानून में हस्ताक्षर करने के लिए बिग ब्यूटिफुल बिल कहकर संबोधित किया है।
insamachar
आज की ताजा खबर