दिल्ली सरकार ने केंद्र से राष्ट्रीय राजधानी में गंभीर वायु प्रदूषण संकट से निपटने के लिए कृत्रिम बारिश कराने के लिए क्लाउड सीडिंग की अनुमति देने का आग्रह किया
दिल्ली सरकार ने केंद्र से राष्ट्रीय राजधानी में गंभीर वायु प्रदूषण संकट से निपटने के लिए कृत्रिम बारिश कराने के लिए क्लाउड सीडिंग की अनुमति देने का आग्रह किया है। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव को पत्र लिखकर वायु प्रदूषण पर आपातकालीन बैठक बुलाने का अनुरोध किया है। नई दिल्ली में मीडिया से बात करते हुए गोपाल राय ने कहा कि विशेषज्ञों से परामर्श किया गया है, और अब समय आ गया है कि दिल्ली-एनसीआर में धुंध को दूर करने और वायु गुणवत्ता में सुधार के लिए कृत्रिम बारिश शुरू की जाए।