insamachar

आज की ताजा खबर

Mahila Samridhi Yojana
भारत

दिल्ली सरकार आठ मार्च से महिला समृद्धि योजना के तहत हर महीने ढाई हजार रुपये प्रदान करने के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू करेगी

दिल्‍ली में भारतीय जनता पार्टी की सरकार 8 मार्च से महिला समृद्धि योजना के अंतर्गत महिलाओं को प्रति माह ढाई हजार रुपये देने के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू करेगी। दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा ने सत्ता में आने पर आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिलाओं के लिए यह योजना लागू करने का वादा किया था।

दिल्‍ली से भाजपा के सांसद मनोज तिवारी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि एक महीने के भीतर पात्र महिलाओं की पहचान कर ली जाएगी और फंड ट्रांसफर की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी।

ये हमारा वादा है हम इसको पूरा करने जा रहे हैं। अभी हम उसकी कैटेगिरी को रजिस्ट्रेशन कराकर के फुलफिल करेंगे। हमें हर उपयुक्त व्यक्ति के अकाउंट में देना है। तो उसके लिए हमारी कार्यवाही शुरू हो रही है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *